छात्रवृति सूचना
'योगा इन डेली लाइफ फाउंडेशन', नई दिल्ली, द्वारा प्रतिवर्ष कुछ बालिकाओं को छात्रवृति प्रदान की जाती है।
इस वर्ष यह छात्रवृति (स्कालरशिप) ३ बालिकाओं को दी गयी है जो बी. पि. एल. श्रेणी की हैं ।
इन बालिकाओं को यह छात्रवृति एटलांटा, अमेरिका निवासी श्री ओमेश किनी ने 'योगा इन डेली लाइफ फाउंडेशन' के माध्यम से दी है।
हम तीनों बालिकाओं को शुभ कामनाए देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।